संगरूर में नदामपुर गांव में किसान ने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि किसान पर 5 लाख रुपए का कर्ज था। उनका धान दस दिनों से मंडियों में पड़ा हुआ है। गेंहू की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण वह परेशान रहने लगे थे।
मोटर पर जाकर खाई जहरीली चीज
मृतक किसान की पहचान जसविंदर सिंह उम्र 65 साल के रूप में हुई है। उनके बेटे जगतवीर सिंह का कहना है कि उनके पिता ने कल शाम करीब 6 बजे उसके चाचा की मोटर पर जा कर कोई जहरीली दवा खा ली, जिससे वह वहीं पर गिर गए।
मानसिक रूप से थे परेशान
जगतवीर ने कहा कि पिता पर 5 लाख रुपए का कर्ज था। मंडियों में धान की खरीद न होने के चलते भी वह परेशान थे। पिछले कुछ दिनों से गेहूं की बुआई से संबंधित डीएपी न मिलने के कारण मानसिक रूप से परेशान रहने लगे थे।
सरकार से की ये मांग
गांववासियों ने सरकार से मांग की है कि परिवार का सारा कर्ज माफ किया जाए और परिवार को मदद दी जाए और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए ताकि परिवार का पालन-पोषण हो सके।