जालंधर के मॉडल टाउन में ट्रांसफार्मर की शिफ्टिंग को लेकर इलाकानिवासी और बिजली विभाग के अधिकारी आमने-सामने आ गए। जिस कारण खूब हंगामा देखने को मिला। लोगों का कहना है कि जिस जगह पर ट्रांसफर लगा हुआ है बिजली विभाग वाले उसे हमारे घर के सामने लगाने जा रहे हैं, जो हम होने नहीं देंगे।
इलाका निवासियों ने किया ट्रांसफॉर्मर के शिफ्टिंग का विरोध
दरअसल बिजली विभाग के एसडीओ गौरव वीर सिंह टीम के साथ हाईकोर्ट के ऑर्डर पर ट्रांसफार्मर लगाने पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर आसपास के लोग एकत्रित होने शुरू हो गए। वहीं विरोध कर रहे इलाका निवासी बलविंदर कुमार ने बताया कि जिस जगह पर यह ट्रांसफार्मर लगाने आए है।
यहां से तीन गलियां पीछे अभी लगा हुआ है। यह बिना किसी कारण यहां पर शिफ्ट कर रहे है। जिससे आसपास के लोगों को ऐतराज है। जोकि हम यहां पर इस ट्रांसफार्मर को बिल्कुल भी लगने नहीं देंगे। अगर इनके पास कोई ऑर्डर है तो यह हमें लाकर दिखाए।
इलाके के लोगों ने नहीं होने दी शिफ्टिंग
वहीं अमित गोस्वामी ने बताया कि ट्रासंफार्मर शिफ्ट को लेकर हाईकोर्ट में याचिका डाली हुई थी। जिसका उछले बुधवार को फैसला आया था कि एक हफ्ते में ट्रांसफार्मर को शिफ्ट करवाया जाए। लेकिन आज मौके पर एसडीओ पहुंचे। लेकिन इलाके के कुछ लोगों ने काम में बाधा डालने की कोशिश की। जिस कारण एसडीओ ने यहां शिफ्टिंग नहीं करवाई।
हाईकोर्ट के ऑर्डर के बाद ट्रांसफर करने पहुंचे थे
SDO गौरव वीर सिंह ने कहा कि अमित गोस्वामी की और से रिक्वेस्ट आई थी कि हमारे घर के आगे जो ट्रांसफार्मर लगा है। उसे वहां से शिफ्ट करवाया जाए। क्योंकि बच्चों को वहां काफी परेशानियां आती है। जिसके बाद बिजली विभाग की और से इस सारे काम का एस्टीमेट बनाया गया। जिसके बाद इसको लेकर इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इन्होंने हाईकोर्ट में यह केस लगाया।
हाईकोर्ट के ऑर्डर आए कि इस ट्रांसफार्मर को यहां से सहित कर दिया जाए। लेकिन आज जब शिफ्ट करने को सारा सामान लेकर आए तो यहां इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया।
वहीं थाना 6 के इंचार्ज भूषण कुमार ने बताया कि आज SDO यहां अपनी टीम के साथ ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने के लिए आए थे। लेकिन इस मामले को लेकर इलाका निवासियों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद इस सब की रिपोर्ट बनाकर भेज दी जाएगी। आगे जो भी ऑर्डर आएंगे उसपर काम किया जाएगा।