ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में कैबिनेटमंत्री मोहिंदर भगत ने Employees' State Insurance Corporation (ESIC) में अचानक रेड करने पहुंचे। जैसे ही वह पहुंचे तो अस्पताल में डॉक्टर समेत स्टाफ में हड़कंप मच गया। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने जहां डॉक्टरों से अस्पताल में आ रही कमियों को लेकर बात की।
वहीं उन्होंने अस्पताल में मौजूद मरीजों का हालचाल जाना। कैबिनेट मंत्री ने गंभीर मरीजों को लेकर दूसरे अस्पताल में रैफर किए जाने के बारे में बताया। इस दौरान मोहिंदर भगत ने अस्पताल में आने वाली कमियों को लेकर डॉक्टरों को निर्देश जारी किए गए।
कैबिनेट मंत्री ने बताया कि आप पार्टी के सुप्रीमों अरविंद केजरीवाल सेहत में मामले में काफी गंभीर है। सीएम मान ने बीते दिन ही पंजाब के लोगों की सेहत का ध्यान रखते हुए 10 लाख की बीमा योजना का ऐलान किया गया और यह पंजाब सरकार की बड़ी कामयाबी है। पंजाब में अक्सर लोगों को अस्पताल में ईलाज करवाने के लिए काफी खर्च करना पड़ता है, जिसको लेकर उन्हें कई बार गंभीर बीमारी को लेकर लोन लेना पड़ता है।
जिसके चलते अब मान सरकार ने 10 लाख तक फ्री बीमा योजना की शुरूआत की गई। इस दौरान सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बढ़िया उपचार देने की शुरूआत की जा रही है। इसी के चलते कैबिनेट मंत्री ने आज एमएस वंदना से बात की गई। कैबिनेट मंत्री ने ईएसआईसी अस्पताल में कार्ड धारकों को उपचार करवाने की अपील की है। जहां गंभीर बीमारी के चलते अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा अन्य अस्पतालों में मरीजों को रैफर किया जाता है, जहां मरीजों का मुफ्त ईलाज किया जाता है।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि महंगाई के दौर में अक्सर प्राइवेट अस्पताल में जब मरीज उपचार करवाने के लिए जाता है तो सबसे पहले परिजनों से अस्पताल के स्टाफ द्वारा 10 हजार से अधिक रुपए जमा करवाने के लिए कहा जाता है। जिसके बाद मरीज के परिजनों की प्राइवेट अस्पताल में अपनी जमा पूंजी खर्च हो जाती है। कई बार परिजनों को लोन लेकर उपचार करवाना पड़ता है। ऐसे में सरकारी अस्पतालों में बेहतर सुविधा मुहैय्या करवाई जा रही है, जिसके लोगों को उपचार के लिए वंचित ना रहना पड़े और उनका मुफ्त व बढिया उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा सके।