मैक्स सुपरस्पेशलिटी अस्पताल, द्वारकाने आज शहर के प्रमुख प्रीमियर गैस्ट्रोएंटरोलॉजी इंस्टिट्यूट में लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज के लिए समर्पितओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका के एचपीबी सर्जरी व लिवर ट्रांसप्लांटेशन विभाग के वाइस चेयरमैन और एच ओ डी डॉ. अभिदीप चौधरी, तथा लिवर ट्रांसप्लांट एवं बिलियरी साइंसेज विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. अमरदीप यादव,की उपस्थिति रही।
डॉ. अमरदीप यादव अब हर महीने के दूसरे बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक जालंधर में परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे। सेवाओं की शुरुआत पर मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका के एचपीबी सर्जरी व लिवर ट्रांसप्लांटेशन विभाग के वाइस चेयरमैन और एच.ओ.डी. डॉ. अभिदीप चौधरी ने कहा, हमें खुशी है कि हम जालंधर में अपनी विशेष लिवर और बिलियरी देखभाल सेवाएं लेकर आ रहे हैं। यह ओपीडी हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम इस क्षेत्र के मरीजों को उन्नत इलाज और विशेषज्ञ परामर्श की सुविधाएं नजदीक ही उपलब्ध कराएं। यह ओपीडी अत्याधुनिक डायग्नोस्टिक उपकरणों और ट्रीटमेंट फैसिलिटीज से सुसज्जित होगी ताकि मरीजों को घर के पास ही उच्चतम स्तर की चिकित्सा सुविधा मिल सके।

मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारका के लिवर ट्रांसप्लांट एवं बिलियरी साइंसेज विभाग के प्रिंसिपल कंसल्टेंट डॉ. अमरदीप यादव ने कहा “हमारी लिवर ट्रांसप्लांट और बिलियरी साइंसेज ओपीडी, लिवर और पित्तनली (बिलियरी) संबंधी बीमारियों जैसे हेपेटाइटिस, सिरोसिस, लिवर कैंसर, गॉलब्लैडर की बीमारियों और अन्य संबंधित समस्याओं के लिए व्यापक जांच, उपचार और परामर्श सेवाएं प्रदान करेगी। हमारा उद्देश्य समुदाय की सेहत और जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है और यह नई ओपीडी उसी दिशा में एक अहम कदम है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, द्वारका, विश्वस्तरीय उपचार प्रदान करने के साथ-साथ, लिवर स्वास्थ्य, रोगों की समय रहते पहचान और त्वरित इलाज के महत्व पर लोगों को शिक्षित करने के लिए भी प्रतिबद्ध है।