ख़बरिस्तान नेटवर्क : सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर दिल्ली में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच अहम मीटिंग हुई है। यह मीटिंग केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल की अगुआई में हुई। मीटिंग के बाद दोनों राज्यों के सीएम खुश दिखाई दिए और कहा कि यह एक अच्छी मीटिंग रही। पंजाब हरियाणा दोनों भाई है। दोनों का एक ही बेहड़ा है। इस मुद्दे का रास्ता निकालने का काम हो रहा है।
मीटिंग से एक उम्मीद बनी
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने मीटिंग के बाद कहा कि मीटिंग से एक उम्मीद बनी है, ऊपर का पानी जो इंडस ट्रिटी पाकिस्तान से रद्द हुई है। उस पानी को पंजाब लाया जाए। झेलम का पानी पंजाब नहीं आ सकता है, लेकिन चिनाब और रावी का पानी आ सकता है। पौंग, रंजीत सागर डैम और भाखड़ा डैम में होते हुए यह चलेगा। हमें उस पानी को आगे करने से क्या दिक्कत है? हरियाणा तो हमारा भाई है।
उन्होंने आगे कहा कि हम भैया कन्हैया के वारिस हैं, जिन्होंने दुश्मनों को पानी पिलाया था। मैंने मंत्री साहब से कहा कि 23 एमएएफ पानी वहां से जाएगा। हम तो दो-तीन एमएएफ के लड़ रहे हैं, तो हमें क्या दिक्कत रह जाएगी? दो-चार नहरें पंजाब बन जाएंगी। इससे आगे पंजाब पहले की तरह रिपेरियन बन जाएगी।