गुड मॉर्निंग जी।
आज है देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का जन्मदिन
गुजरात में पुल गिरने से 9 की मौ'त
गुजरात की महिसागर नदी पर बना 43 साल पुराना पुल अचानक गिर गया। जिस कारण वहां से गुजर रही गाड़ियां नदी में जा गिरी। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली जा रहे प्लेन की इमरजैंसी लैंडिंग
पटना से दिल्ली आ रही इंडिगो की एक उड़ान की पक्षी के टकराने के कारण पटना हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में दिखा भारत बंद का असर
भारत बंद को लेकर पूरे देश में अलग-अलग यूनियन की तरफ से हड़ताल की जा रही है। जिसका असर जालंधर में भी दिखाई दे रहा है। पढ़ें पूरी खबर
लुधियाना में बोरी में मिला युवती का शव
लुधियाना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहा बाइक सवार 2 युवकों ने एक युवती का शव बोरी में डालकर सड़क पर फेंक दिया। पढ़ें पूरी खबर
विजय सांपला ने लैंड पुलिंग स्कीम का किया विरोध
पूर्व केंद्रीय मंत्री और पूर्व राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय सांपला पंजाब सरकार की लैंड पुलिंग नीति के खिलाफ भूमि अधिग्रहण का विरोध करने के लिए जालंधर पहुंचे।पढ़ें पूरी खबर
पंजाब पुलिस का मुलाजिम संदिग्ध अवस्था में लापता
पंजाब पुलिस का मुलाजिम सतिंदर सिंह संदिग्ध हालत में गुम हो गया है। इस जानकारी सामने आने के बाद से ही पुलिस डिपार्टमेंट में सभी हैरान हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
होशियारपुर में घर में घुस आया तेंदुआ
पंजाब के होशियारपुर में डरोह गाँव में एक तेंदुआ घर में घुस गया। इस दौरान इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया। पढ़ें पूरी खबर
MLA रमन अरोड़ा पर कोर्ट का फैसला
पटियाला जेल मे बंद जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा की कोर्ट में सुनवाई हुई। अब इस मामले पर 11 जुलाई को कोर्ट का फैसला आएगा। पढ़ें पूरी खबर
SYL पर पंजाब-हरियाण के सीएम के बीच मीटिंग
सतलुज-यमुना लिंक (SYL) नहर को लेकर दिल्ली में पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के बीच अहम मीटिंग हुई है। पढ़ें पूरी खबर
आदमपुर से शुरू हुई कनेक्टिंग फ्लाइट
जालंधरवासियों को अब इंटरनेशनल फ्लाइट लेने के लिए अमृतसर, चंडीगढ़ या फिर दिल्ली नहीं जाना पड़ेगा। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
10 जुलाई 2025 को आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। यह आषाढ़ पूर्णिमा जिसे गुरु पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है, इससें गुरुओं की पूजा और चरण वंदन की जाती है। इस तिथि पर पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र और इंद्र योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो गुरुवार को अभिजीत मुहूर्त 11:58−12:53 मिनट तक रहेगा। राहुकाल दोपहर 14:08 − 15:51 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा धनु राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। परिवार में किसी सदस्य से आपके कहासुनी हो सकती है। आप अपने बिजनेस में चार चांद लगाएंगे, क्योंकि आपके मन में काम को लेकर नए-नए विचार आएंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आपके कुछ नया करने के प्रयास काफी बेहतर रहेंगे। आपके बॉस आपको काम को लेकर आपको शाबाशी दे सकते हैं और आपका प्रमोशन भी होने की संभावना है। नौकरी को लेकर परेशान चल रहे लोगों की कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती से भरा रहने वाला है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप अपने घर के लिए कुछ नई चीजों के खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिल, तो आप उससे बिल्कुल पीछे न हटे। सेहत के मामले में दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है, इसलिए आप काम के साथ-साथ आराम के लिए भी समय निकाले। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहने वाला है। आप अपने अधूरे पड़े कामों को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आपको काम के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी समय निकालना होगा। बिजनेस के किसी काम को लेकर आप कहीं बाहर जा सकते हैं। आप अपने आस-पड़ोस में किसी वाद-विवाद में पड़ने से बचें। आपको कुछ काम को लेकर चिंता चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में आपसी तालमेल बना रहेगा। आपको अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए वाणी और व्यवहार पर संयम रखने के लिए रहेगा। संपत्ति संबंधित मामलों में आपको थोड़ा ध्यान देना होगा। आपको अपने काम को लेकर योजना बनाकर चलना होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगी। आपको किसी से काम को लेकर कोई बातचीत करनी है। घूमने-फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। माता-पिता के आशीर्वाद से आपका कोई रुका हुआ काम पूरा होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में बढ़िया रहने वाला है, क्योंकि आपका डूबा धन आपको मिल सकता है। किसी छोड़ी गई नौकरी का ऑफर आने की संभावना है, लेकिन फिलहाल पुरानी में ही टिके रहें, तो आपके लिए बेहतर रहने वाला है। विद्यार्थी अपने ज्ञान को बढ़ाने का कोई मौका हाथ से जाने न दें और आपको एक से अधिक स्त्रोतों से आय प्राप्त होने से आपका मन काफी खुश रहेगा, लेकिन आप अपने मन में किसी के प्रति ईर्ष्या की भावना ना रखें। राजनीतिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों की अच्छी पैठ रहेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। आप कुछ नया करने की कोशिश में लगे रहेंगे, जो लोग ऑनलाइन कार्य करते हैं, उन्हें कोई बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना है। आप अपने घर के रिनोवेशन का काम भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन आप अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चले, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकती है, जिसे आप पूरा अवश्य करेंगे। आप अपने कर्जों को भी काफी हद तक उतारने की कोशिश में लगे रहेंगे।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। विद्यार्थी शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपको कोई बात बहुत ही सोच समझकर बोलनी होगी। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके कामों से प्रसन्न होंगे। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। आप अपने लिए कुछ नए कपड़े, लैपटॉप आदि की खरीदारी कर सकते हैं। आपको किसी से मांगकर वाहन चलाने से आपको बचना होगा, नहीं तो इससे आपका खर्चा बढ़ सकता है।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जिस कारण आप किसी प्रॉपर्टी आदि की खरीदारी भी कर सकते हैं। आपने यदि किसी को धन उधार दिया था, वह आपको वापस मिल सकता है और आप मनचाहे खर्च भी करेंगे, जिससे आप जीवनसाथी के लिए भी कोई महंगा गिफ्ट लेकर आ सकते हैं। आपको अपने पारिवारिक मामलों में वरिष्ठ सदस्यों से राय लेनी होगी, तभी आप आगे बढ़ें तो बेहतर रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मेहनत और लगन से काम करने के लिए रहेगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो वह उनके लिए अच्छी रहेगी। आपको भौतिक सुख साधनों में वृद्धि होगी। आपको किसी अजनबी से कोई जरूरी जानकारी शेयर करने से बचना होगा। आपकी कुछ खास लोगों से आपकी मुलाकात होगी, जो बिजनेस में आपको काम को लेकर कोई सलाह दे सकते हैं। परिवार में किसी सदस्य की सेहत बिगड़ने से आपको टेंशन भी भरपूर रहेगी।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कार्यक्षेत्र में अपने बॉस से काम को लेकर सलाह ले सकते हैं। जीवनसाथी को भी प्रमोशन मिलने की संभावना है। भाग्य के दृष्टिकोण से दिन बेहतर रहेगा। आप संतान के करियर को लेकर कोई डिसीजन भी ले सकते हैं। राजनीति में कार्यरत लोगों को कोई पुरस्कार मिल सकता है। आपके घर से पूजा-पाठ का आयोजन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए धन को लेकर थोड़ा सावधानी बरतने के लिए रहेगा। किसी कानूनी मामले में आप लापरवाही बिल्कुल न करें। आपका कोई काम समय से पूरा न होने से समस्याएं बढ़ सकती हैं। आपको कहीं इन्वेस्टमेंट थोड़ा सोच समझकर करना होगा। आप किसी एक्सपर्ट की राय लेकर काम करें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप किसी काम में उसके नीति और नियमों पर पूरा ध्यान दें। आपका कोई मित्र आपसे लंबे समय बाद मेल मुलाकात करने आ सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा, क्योंकि आपके विरोधी आपके कामों को बिगाड़ने की कोशिश करेंगे। नौकरी में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और छोटे बच्चों के साथ आप कुछ समय मौज-मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी शुरू हो सकती हैं। आप किसी से कोई बात बहुत ही तोलमोल कर बोले। अच्छे भोजन का आप आनंद लेंगे, लेकिन आपको अपनी पेट संबंधित समस्याओं पर भी थोड़ा ध्यान देना होगा।