ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के होशियारपुर में डरोह गाँव में एक तेंदुआ घर में घुस गया। इस दौरान इलाके के निवासियों में दहशत का माहौल बन गया। लोगों ने तुरंत वन विभाग की टीम को घटना की सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने तेंदुए को पकड़ लिया।
शिकार करने आया था तेंदुआ
जानकारी देते हुए व्यक्ति ने बताया कि उसके घर में एक गाय बंधी हुई थी। जब वह जानवर को चारा डालने गया तो उसने देखा कि उसके पीछे भूसा हिल रहा है। इसके बाद जब उसने तेंदुए की आवाज़ सुनी तो वह तुरंत बाहर आया और दरवाज़ा बंद कर लिया। जिसके बाद वन विभाग की टीम को इसकी सूचना दी गई।
कई दिनों से मिल रही थीं शिकायतें
वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि उन्हें पिछले एक-दो दिन से लगातार इसकी सूचना मिल रही थी कि इलाके में तेंदुआ घूम रहा है। हमारी टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिए एक-दो जगहों पर पिंजरे भी लगाए थे, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा रहा था।
पर देर रात डरोह गांव के लोगों का फोन आया कि उनके घर में एक तेंदुआ घुस आया है। जिसके बाद उनकी टीम मौके पर पहुंची और बड़ी मुश्किल से तेंदुए को पकड़ा। तेंदुए को पकड़ने के बाद उसे जंगल में छोड़ दिया गया है।