होशियारपुर के वेस्ट इंनक्लेव में देर रात को तेंदुआ देखा गया है। जिस कारण इलाका निवासियों में डर बैठ गया है और वह घर से निकलने से कतरा रहे हैं। इसकी एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें तेंदुआ दिखाई दे रहा है जो अब सोशल मीडिया पर भी काफी तेजी से वायरल हो रही है।
इलाके में डर का माहौल
तेंदुए के इलाके में देखे जाने के बाद से ही इलाके में डर का माहौल बना हुआ है। वहीं इस बात की जानकारी वन विभाग को भी दे दी गई है। तेंदुए को ढूंढने के लिए सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वह संयम बरतें और जरूरत पड़ने पर ही घर से निकलें।
पार्षद ने जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने की अपील की
पार्षद पवित्रदीप लुभाना ने कहा कि ऐसे इलाको या मोहल्लों में तेंदुए जैसे जानवर का आना एक चिंता का विषय है। मैं प्रशासन व जंगलात विभाग से अपील करता हूं कि वह इसे जल्द से जल्द पकड़ कर जंगलों में छोड़ा जाए। ताकि यह किसी को किसी भी तरह का नुकसान न पहुंचा सके। अगर इसको जल्द काबू न किया गया तो कोई भी बड़ी वारदात हो सकती है।