ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब पुलिस का मुलाजिम सतिंदर सिंह संदिग्ध हालत में गुम हो गया है। इस जानकारी सामने आने के बाद से ही पुलिस डिपार्टमेंट में सभी हैरान हो गए हैं। क्योंकि सतिंदर मंगलवार रात को ही मोहाली में ड्यूटी खत्म करके अपने घर पटियाला जा रहा था। पर वह घर नहीं पहुंचा, रास्ते में उसकी कार मिली है।
कार पर खून के दाग
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सतिंदर की कार भानरा गांव के पास मिली। कार की चैकिंग की गई तो उस पर खून के निशान भी लगे हुए हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को सतिंदर का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं उसका फोन भी स्विच ऑफ आ रहा है। इस घटना के बाद से परिवार बहुत ज्यादा परेशान है और उन्हें अनहोनी का डर सता रहा है।
मोहाली से ड्यूटी खत्म करके लौट रहा था
परिवार वालों ने बताया कि सतविंदर की ड्यूटी मोहाली में लगी हुई है और वह हफ्ते में एक-दो बार घर आता रहता था। मंगलवार रात को पत्नी के साथ उसकी बातचीत हुई थी और उसने कहा था कि वह घर आ रहा है। पर काफी समय बीत जाने के बाद भी वह जब घर नहीं पहुंचा तो उसे फोन किया गया। पर उसका फोन बंद आ रहा था।