पंजाब और हरियाणा की SYL मीटिंग का विरोध करने के लिए काफी संख्या में किसान संगठन चंडीगढ़ में इकट्ठे हो रहे हैं। किसानों ने मोहाली से चंडीगढ़ की तरफ कूच भी कर दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए चंडीगढ़ में पुलिस फोर्स भी तैनात किए गए हैं।
केंद्रीय जलमंत्री भी होंगे मीटिंग
SYL मुद्दे पर पंजाब और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों के समेत केंद्रीय जलमंत्री गजेंद्र शेखावत भी मौजूद रहेंगे। इस मुद्दे को सुलझाने के लिए ही केंद्रीय मंत्री ने यह मीटिंग बुलाई है। यह मीटिंग 4 बजे बुलाई गई है।
हरियाणा को पानी देने का विरोध
आपको बता दें किसानों ने पंजाब के पानी को हरियाणा को देने का विरोध किया है। इसके लिए 5 किसान संगठनों ने इस विरोध का ऐलान भी किया था। किसानों ने यह ऐलान 2 दिसंबर को चंडीगढ़ में एक मीटिंग के दौरान किया था।
जल्द मामला सुलझाएं दोनों सरकार - सुप्रीम कोर्ट
आपको बता दें कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दोनों राज्यों को इस मुद्दे को सुलझाने के लिए नोटिस जारी किया है। इसके बाद से अब तीसरी मीटिंग होने जा रही है।