ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी डेविड वॉर्नर क्रिकेटर के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री में नजर आने वाले है। तेलुगु फिल्म के निर्देशक वेंकी कुदुमुला की आने वाली एक्शन -ड्रामा फिल्म रॉबिनहुड के साथ आपना पहला डेब्यू करने वाले है। वॉर्नर ने सोशल मीडिया X' पर पोस्ट शेयर की औ लिखा कि फिल्म में काम करने के लिए वह बेहद उत्साहित है।
28 मार्च को रिलीज होगी रॉबिनहुड
वहीं फिल्म के प्रोडक्शन हाउस ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि क्रिकेट के मैदान पर चमकने और अपनी छाप छोड़ने के बाद अब समय आ गया है कि सिल्वर स्क्रीन पर आएं। लोग उनके दिलचस्प कैमियो देखने का इंतजार कर रहे है। रॉबिनहुड 28 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
शूटिंग करके मजा आया- वार्नर
डेविड वॉर्नर ने फिल्म के बारे में कहा कि इस फिल्म की शूटिंग में उन्हें काफी मजा आया। मैं भारतीय सिनेमा में आ रहा हूं। मैं फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं। फिल्म मेकर ने उन्हें भारत में उनकी पॉपुलैरिटी को देखते हुए लिया गया है। क्योंकि डेविड वार्नर आईपीएल के दौरान हैदराबाद टीम से जुड़े थे और अक्सर भारतीय फिल्मों की रील बनाकर शेयर किया करते थे।
इस एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे
फिल्म रॉबिनहुड में एक्टर नितिन मेन किरदार में नजर आने वाले है। इसमें नितिन एक चोर की भूमिका में हैं, जो अमीर घरों से चोरी करके गरीबों में उस धन को बांट देता है। फिल्म में एक्टर के किरदार का नाम हनी सिंह है। वहीं डेविड वार्नर की भूमिका को अभी भी सीक्रेट रखा गया।