लुधियाना के लोगों के लिए अहम खबर सामने आई है। बिजली विभाग के सिटी वेस्ट डिवीजन के अंतर्गत छावनी मोहल्ला स्थित बिजली घर पर एसडीओ तैनात हैं। शिवकुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि 17 मार्च को पावरकॉम कर्मचारियों की टीमें क्षेत्र में बिजली लाइनों की आवश्यक मरम्मत तथा विभिन्न फीडरों की सेवा का कार्य करेंगी।
ऐसी स्थिति में एहतियात के तौर पर 11 केवी अंबेडकर फीडर और 11 केवी क्राउन फीडर को बंद रखा जाएगा। इसके कारण संबंधित क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
वहीं 11 के.वी दाना मंडी, 11 के.वी नेहरू विहार और 11 के.वी सब्जी मंडी लाइनों पर भी विभागीय कर्मचारियों की टीम द्वारा काम किया जाएगा। इस कारण उक्त सभी फीडरों अंतर्गत पड़ते इलाकों में 3 बजे से लेकर 6 बजे तक बिजली बंद रहेगी। एस.डी.ओ. शिव कुमार द्वारा इलाका निवासियों से खेद व्यक्त करते हुए सहयोग देने की अपील की गई है।