जालंधर में रेलवे फाटक के बीच इनोवा कार फंस गई। जिसके बाद थोड़ी ही देर में दूसरी तरफ से ट्रेन आ रही थी। ट्रेन को आता देख इनोवा कार में बैठे चालक के पसीने छूट गए। पर गनीमत रही कि ट्रेन कार से काफी ज्यादा दूरी पर थी। वर्ना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की वीडियो भी सामने आई है।
करतारपुर-कपूरथला रास्ते में हुई घटना
दरअसल करतारपुर से कपूरथला की तरफ जाते रास्ते पर यह फाटक था। फाटक बंद होने वाला था पर इनोवा कार चालक तेजी से गाड़ी निकालना चाहता था। पर जैसे ही उसने पहला फाटक क्रॉस किया तो दोनों तरफ से फाटक बंद गए। जिसके बाद कार चालक को अपनी गाड़ी साइड पर लगानी पड़ी।
दूसरे ट्रैक पर आई ट्रेन
गनीमत रही कि इस दौरान ट्रेन दूसरी ट्रैक पर आई। अगर ट्रेन पहले ट्रैक पर आ जाती तो गाड़ी को नुकसान पहुंच सकता था। वहीं कार सवार व्यक्तियों की जान भी मुश्किल में पड़ सकती थी। पर ट्रेन दूसरे ट्रैक पर आने के बाद कार चालक ने राहत की सांस ली। जिसके बाद फाटक खुला और वह कार लेकर चले गए।