नार्थ मैसेडोनिया में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक नाइट क्लब में देर रात को भीषण आग लग गई। जिसमें 51 लोगों की जलकर मौत हो गई और 100 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि नाइट क्लब में भीषण आग लगी दिख रही है और आसमान में धुआं दिख रहा है।
क्लब में चल रहा था म्यूजिक प्रोग्राम
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 30,000 की आबादी वाले इस शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप जोड़ी ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था। इस कॉन्सर्ट के लिए 1500 लोग क्लब में जमा हुए थे। जिसके बाद देर रात करीब 2 बजे आग लग गई।
स्टेज से लगी आग, पूरे क्लब में फैली
शुरुआती जांच में सामने आया है कि शो के दौरान इस्तेमाल किए गए पायरोटेक्निक (एक तरह की आतिशबाजी) की वजह से यह आग लगी। जो वीडियो फुटेज सामने आए हैं, उनमें देखा जा सकता है कि स्टेज से निकली चिंगारी की वजह से छत पर आग लग गई। इसके बाद यह तेजी से पूरे क्लब में फैल गई। बताया जा रहा है कि घटना के कई घंटों बाद तक भी नाइट क्लब में लगी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था।
पीएम बोले- देश के लिए मुश्किल दिन
प्रधानमंत्री ह्रीस्टिजान मिकोस्की ने X पर लिखा- नॉर्थ मैसेडोनिया के लिए यह एक कठिन और बहुत दुखद दिन है। इतने सारे युवाओं की दुखद मौत की कभी भरपाई नहीं हो सकती है। सरकार इस मुश्किल घड़ी में पीड़ितों की तकलीफ कम करने की हर संभव कोशिश करेगी।