अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर में विस्फोट करने वालों के साथ पुलिस मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश की मौत हो गई है। मृतक आरोपी की पहचान गुरसिदक उर्फ सिदकी के रूप में हुई है, जबकी दूसरा साथी विशाल उर्फ चुई फरार हो गया।
इलाज के दौरान एक की मौत
जानकारी के अनुसार अमृतसर के एयरपोर्ट रोड स्थित होटल रेडिसन के पास आरोपियों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस की तरफ़ से पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के गोली लग गई, घायल गुरसिदक को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
फिलहाल, फरार आरोपी विशाल की तलाश जारी है और पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है। बता दे कि इन दोनों बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार देर रात करीब 12:35 बजे मंदिर के बाहर ग्रेनेड हमला किया था। गनीमत यह रही कि जब यह ग्रेनेड फटा तो मंदिर में श्रद्धालु नहीं थे। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी।