अमृतसर में हलका राजासांसी अधीन आते गांव तोला नंगल हर्षा छीना शबाजपुरा में 3 बच्चों नहर में डूब गए । बच्चों के माता-पिता ने बताया कि उनके बच्चे नजदीकी गांव शबाजपुरा में बाबा भाग के गुरुद्वारा साहिब में मेला देखने गए थे और मेला देखने के बाद लाहोर ब्रांच नहर में नहाने लगे। इसी दौरान 4 दोस्त नहर में पानी के तेज बहाव में फंस गए और बह गए, जिनमें से 1 को स्थानीय लोगों ने बचा लिया, जबकि अन्य नहर में बह गए।
2 की लाशें बरामद
मृतकों की पहचान जसकरण सिंह (13), कृष (14), लवप्रीत सिंह (14) के रूप में हुई है । वहीं मौके पर पहुंचे राजासांसी थाने के SHO करमपाल सिंह, तहसीलदार जसविन्दर सिंह ए.डी.सी. अमृतसर पहुंचकर गोताखोरों की टीम बुलाई और 2 बच्चों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि एक की तलाश जारी है।