अमृतसर में 6 साल की बच्ची की चाइना डोर से गला कटने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक 6 साल की खुशी अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पर बाजार जा रही थी, इसी दौरान चाइना डोर उसके गले से रगड़ता हुआ निकाला। जिसकी वजह से पलक का गला कट गया और उसकी मौत हो गई।
खुशी के पिता मनी ने बताया कि वो सुबह बटाला रोड के नजदीक पुल पर जैसे ही चढ़े तो बाइक पर आगे बैठी उनकी बेटी का गला चाइना डोर से कट गया, जिससे बच्ची घायल हो गई। जिसके बाद उसे तुरंत प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डाक्टरों ने खुशी को मृत घोषित कर दिया।
चार बहनों में सबसे छोटी थी खुशी
मनी ने बताया कि वह मजदूरी करता है और उसकी चार बेटियां हैं, जिनमें खुशी सबसे छोटी थी। साथ में उन्होंने लोगों से अपील की कि वे चाइना डोर का प्रयोग न करें ताकि किसी अन्य परिवार को यह दिन न देखना पड़े।
प्लास्टिक और लोहे से बनता है चाइनीज मांझा
चाइनीच मांझा प्लास्टिक से बना होता है और इस पर लोहे का बुरादा लगा होता। इसके साथ ही यह बरेली के मांझे की तुलना में मजबूत होता है और बाजार में सस्ता भी बिकता है। यही वजह है कि इसकी बिक्री लगातार हो रही है।