पंजाब में चाइना डोर के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। जालंधर के आदमपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक 45 साल का व्यक्ति चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति हरप्रीत सिंह गांव सरोबाद का रहने वाला है। सौभाग्य से हरप्रीत सिंह की सांस की नली बच गई और फिलहाल उसकी जान खतरे से बाहर है।
राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल
पत्नी सतिंदर कौर ने बताया कि दोपहर को उसके पति मोटरसाइकिल पर किसी निजी काम से आदमपुर गए थे, लेकिन आदमपुर से लौटने के बाद आदमपुर-भोगपुर जीटी रोड पर गांव नाहल में चाइनीज डोर की चपेट में आ गए। जिसके बाद वह बेहोश हो गए और राहगीरों ने उन्हे आदमपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच में जुट गई। गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने चाइना डोर पर प्रतिबंध लगा दिया है। पंजाब में पुलिस प्रशासन चाइना डोर के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रहा है, लेकिन उनके दावे झूठ साबित हुए हैं। इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है।