गुजरात के वडोदरा में एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने 3 टू-व्हीलर्स सवार को टक्कर मार दी। हादसे में 37 की महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति और बच्चा बुरी तरह से जख्मी हैं। हादसे में कुल 7 से ज्यादा लोग जख्मी हैं। वहीं मृतक महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है।
वीरवार रात की है घटना
यह पूरी घटना होली से एक दिन पहले वाली रात की है। 13 मार्च रात साढ़े 12 बजे करेलीबाग इलाके में 100 से ज्यादा की स्पीड में कार चला रहे युवकों ने आगे जा रही गाड़ियों को टक्कर मारी दी। इसके बाद हेमाली को कई फीट तक दूर घसीटा गया। हादसे के बाद लोगों ने कार सवार युवकों की वीडियो बनानी शुरू कर दी।
हादसे के बाद कहा- अनदर राउंड
हादसे के बाद गाड़ी से एक युवक निकला और उसने कहा कि कार चला रहे युवक की तरफ इशारा करते हुए कहा कि सर मैंने कुछ नहीं किया, उसने किया है। वह कार चला रहा था। वहीं कार चला रहा युवक बाहर निकला और ज़ोर-ज़ोर से बोलने लगा -अनदर राउंड, निकिता, निकिता, ओम नम शिवाय।
पुलिस ने दोनों युवकों को किया अरेस्ट
पुलिस ने आरोपी रक्षित चौरसिया (20) और उसके साथ बैठे प्रांशु चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों लॉ स्टूडेंट्स, रक्षित एमएस यूनिवर्सिटी में पढ़ता है, जबकि प्रांशु पारुल यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट हैं। जबकि मृतका हेमाली अपनी बेटी के लिए रंग लेने के लिए निकली थीं।