महाकुंभ का आज 12वां दिन है, वहीं अब तक 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। इसके साथ ही आज से महाकुंभ में बाहरी गाड़ियों की एंट्री बैन कर दी गई है।महाकुंभ में पर्यटन विभाग की तरफ़ से विश्व के सबसे बड़े आस्था के समागम प्रयागराज में व 2500 ड्रोन से विशेष महाड्रोन शो का आयोजन किया जायेगा।
आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन पेश करेंगे
त्रिवेणी संगम के आकाश में मेक-इन-इंडिया ड्रोन पेश करेंगे परम्परा और तकनीकी का अनूठा संगम। यह ड्रोन शो 24, 25 व 26 जनवरी को सेक्टर सात में शाम सात बजे आयोजित होगा। इसके लिए अलग-अलग थीम का चयन किया गया है। गुरुवार शाम को सेक्टर-7 में ड्रोन शो का रिहर्सल किया गया। यह ड्रोन शो 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस तक चलेगा।
महाकुंभ में 6 लाख का शंख बिक रहा
बता दे कि महाकुंभ में सेक्टर 20 के पास लगे एक शंख स्टाल में 2 फीट 10 इंच लंबा शंख रखा है। जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपये है।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां
29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।