प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भीषण आग लग गई है। बताया जा रहा है कि एक टेंट में खाना बनाने के दौरान आग लग गई। जिसके बाद आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और उसने टेंटों को अपनी चपेट में ले लिया। आग फैलते-फैलते सिलेंडरों तक पहुंच गई और जोरदार ब्लास्ट हो रहे हैं। अब तक आग लगने के कारण 25 टेंट जलकर खाक हो गए हैं।
यह आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी है। फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई है। इलाके को सील कर दिया गया है। हवा तेज होने से आग के फैलने का खतरा बना हुआ है, फिलहाल कोई जनहानि की खबर नहीं है।
डिप्टी कमांडेंट ने बताया कि फाइनल जांच चल रही है। अभी तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हो पाई है। गीता प्रेस के पास कुछ कैंप में आग लगी थी, उसको काबू कर लिया गया है। अंतिम जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं महिला ने बताया कि आधे घंटे पहले पटाखे की आवाज आई। आग कैसे लगी है। हमको नहीं पता है। आग लगने की वजह से सबको वहां हटवा दिया है। लगातार पटाखे जैसी आवाज आ रही है।