कड़ाके की ठंड और कोहरे के बावजूद विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ (Mahakumbh) में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का आना लगातार जारी है। आज महाकुंभ का 9वां दिन है और सुबह 8 बजे तक 16 लाख लोगों ने स्नान किया। वहीं अब तक 9 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
आज महाकुंभ आएंगे गौतम अडाणी
जानकारी के अनुसार 1 फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 5 को पीएम मोदी और 10 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू महाकुंभ में आएंगी। इसके साथ ही बिजनेसमैन गौतम अडाणी आज महाकुंभ आएंगे। इस दौरान वह इस्कॉन पंडाल में भंडारा कराएंगे। साथ ही त्रिवेणी में पूजा-अर्चना के बाद बड़े हनुमान जी के दर्शन करेंगे।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां
29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।