गुड मॉर्निंग जी।
आज है महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
कांग्रेस को झटका, 3 दिग्गज पार्षद AAP में शामिल
पंजाब में नगर निगम चुनावों के बाद राजनीति पार्टियों में दलबदल लगातार जारी है। फगवाड़ा में आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। कांग्रेस के तीन दिग्गज पार्षद आप पार्टी में शामिल हो गए हैं। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में बंद के दौरान हाईवे पर फंसी बारात
पंजाब में जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर सहित कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला। दलित समाज की तरफ से अमृतसर में बाबा साहब अबेंडकर की मूर्ति तोड़ने को लेकर यह बंद किया गया था। पढ़ें पूरी खबर
मोहाली में दिनदहाड़े 5 लाख रुपए की लूट
मोहाली में आज दिनदहाड़े दो एक्टिवा सवार लुटेरों ने एक व्यक्ति से 5 लाख रुपये की नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए। यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं। पढ़ें पूरी खबर
माता वैष्णो देवी जा रही बस का एक्सीडेंट, 13 घायल
माता वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस मंगलवार को एक खड़े डम्पर ट्रक से टकरा गई। इस घटना में कम से कम 13 लोग घायल हो गए। पढ़ें पूरी खबर
Ludhiana में सरेआम लड़की से मोबाइल स्नैचिंग
लुधियाना में स्नैचिंग की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। स्नैचिंग एक और ताजा मामला सामने आया है जहां एक्टिवा सवार सड़क पर फोन पर बात करती हुई लड़की से छीन कर फरार हो जाता है। पढ़ें पूरी खबर
डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को फिर मिली पैरोल
यौन शोषण और हत्या के मामले में सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम के प्रति हरियाणा सरकार लगातार नरमी दिखा रही है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में एक साथ 2 दिन की छुट्टी का ऐलान
नए साल 2025 का दूसरा महीना शुरू होने वाला है और इसके साथ ही त्योहारों और छुट्टियों का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। पढ़ें पूरी खबर
एक बार फिर स्कूलों की बदली टाइमिंग
पंजाब में बीते कुछ दिनों से दिन साफ हो गए हैं और ठंड भी कम हो गई है। दिन में तेज धूप निकल रही है जिससे स्कूली बच्चों और लोगों को ठंड से राहत मिली है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में ये जिले आज रहेंगे बंद, ये सेवाएं रहेंगी जारी
पंजाब के अमृतसर में गणतंत्र दिवस के अवसर पर एक युवक ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने का प्रयास किया गया।पढ़ें पूरी खबर
महाकुंभ में आज 1.88 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया
महाकुंभ का आज 16वां दिन है। दोपहर 12 बजे तक 1.88 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। अब तक 16 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
29 जनवरी 2025 को माघ माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है। इस दिन मौनी अमावस्या है। इस तिथि पर उत्तराषाढ़ा नक्षत्र और सिद्धि योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो बुधवार को अभिजीत मुहूर्त नहीं है। राहुकाल 12:30 −13:51 मिनट तक है। चंद्रमा मकर राशि में संचरण करेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छी संपत्ति के संकेत दे रहा है। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। आपको किसी की कोई बात बुरी लग सकती है, लेकिन फिर भी आप कुछ नही कहेंगे। आपकी सेहत पहले से बेहतर रहेगी, लेकिन आपको संतान को लेकर कोई महत्वपूर्ण डिसीजन लेने होंगे।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा रहेगा। आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है। सरकारी योजनाओं का भी आपका पूरा लाभ मिलेगा। आपके धन धान्य में वृद्धि होगी। आप किसी जरूरतमंद व्यक्ति के लिए मदद के लिए भी आगे आएंगे। दान और धर्म के कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।
मिथुन (Gemini)
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज का दिन सामान्य रहने वाला है। आप कामों को लेकर कुछ विशेष व्यक्तियों से मिल सकते हैं। आपको किसी परिजन से धोखा मिलने से आपका मन परेशान रहेगा। माता-पिता की सेवा में आप दिन का काफी समय व्यतीत करेंगे। आपको इधर-उधर की बातों में आने से बचना होगा। आपको किसी सरकारी योजना का पूरा लाभ मिलेगा।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए खर्चो से भरा रहने वाला है। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आपको यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपको धन लाभ मिलने से आपको खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको ईषालु व झगड़ालु लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है। आप अपने मन में ईष्या की भावना ना रखें।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से काम लेने के लिए रहेगा। भविष्य को लेकर आप कोई बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। आप अपने परिवार में जिम्मेदारियों को मिल बैठकर दूर करें, तो यह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपका मान सम्मान बढ़ने से खुशी होगी। सेहत में उतार-चढ़ाव रहने से आपको टेंशन अधिक रहेगी।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मान-सम्मान में वृद्धि लेकर आने है। आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा हो सकता है। सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध बेहतर रहेंगे। नौकरी में कार्यरत लोगों को अपने सहकारियों का पूरा साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को बौद्धिक और मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइश कर सकते हैं। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। जीवनसाथी से यदि संबंधों में कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा था, तो वह भी बातचीत के जरिए दूर होगा। आप मनपसंद भोजन का आनंद लेंगे।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। परिवार के सदस्यों से यदि संबंधों में कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। आप अपने खानपान पर पूरा ध्यान दें। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है। पैतृक संपत्ति की आपको प्राप्ति होने से आपके मन में खुशी बनी रहेगी। बिजनेस में आप कुछ नई योजनाओं पर पूरा ध्यान देंगे, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए धन-धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। राजनीतिक क्षेत्रों में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। भविष्य को लेकर आप योजना बनाएंगे और आपको रुका हुआ धन मिलने से आपको खुशी होगी। शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहने वाला है। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आपके शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। वाहनों का प्रयोग आपको सावधान रहकर करना होगा। आप यदि किसी संपत्ति का सौदा करने जा रहे हैं, तो उसमें स्वाधीनता से जांच लें। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचना होगा।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए प्रेम और सहयोग की भावना बनाए रखने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को यदि कामों को लेकर कुछ समस्या चल रही थी, तो वह भी काफी दूर होगी। आप किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं। आप इधर-उधर के कामों पर ज्यादा ध्यान ना लगाएं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपको संतान को कोई बड़ी उपलब्धि हासिल हो सकती है। माता जी के स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं से भी आपको राहत मिलेगी। भगवान के भक्ति में आपका खूब मन लगेगा और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको बिजनेस में भी अकस्मात धन लाभ मिलने की संभावना है।