जालंधर में बारिश के मौसम में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि 11 अगस्त रविवार से 13 अगस्त मंगलवार तक 3 दिन शहर में बिजली प्रभावित रहेगी।
अपडेट किए जा रहे हैं ट्रांसफार्मर
दरअसल मकसूदां बिजली घर के अधीन आते पटेल सब स्टेशन 20 MVA के ट्रांसफार्मर को 31.5 MVA पर अपडेट किया जा रहा है। जिस कारण कई इलाकों में बिजली 3 दिन तक प्रभावित रहेगी।
लोगों से साथ देने की अपील की
एक्सियन भांगरा ने बताया कि केवल जरूरत के समय पर बिजली बंद रखी जाएगी और लोड दूसरे फीडरों पर डाला जाएगा ताकि लोगों को अधिक परेशानी पेश न आए। लोगों को विभाग का साथ देना चाहिए क्योंकि इससे बड़े स्तर पर राहत मिलने वाली है।
इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली
अपडेट होने के कारण चौक सूदां, गाजी गुल्ला, चंद नगर, संगत सिंह नगर, रोज पार्क, विडसन पार्क, कबीर नगर, बलवंत नगर, बाबा बंदा बहादुर नगर, टैगोर अस्पताल, टैगोर पार्क, शक्ति नगर, आर्दश नगर व आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।