खबरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में बिजली की मांग एक बार फिर बढ़ती नजर आई है। इसका कारण सितंबर की गर्मी माना जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक पावरकॉम ने राज्य में 15 हजार 251 मेगावाट बिजली की सप्लाई की है, जो इस साल की सबसे ज्यादा सप्लाई से महज 74 मेगावाट कम है। पिछले साल भी सितंबर में बिजली की मांग सिर्फ 13 हजार 988 मेगावाट थी।
सप्लाई कैपेसिटी 15500 मेगावाट तक है
सूत्रों के मुताबिक,पंजाब में बिजली की मांग सप्लाई से काफी ज्यादा है। सूत्रों के अनुसार बिजली की मांग 16 हजार मेगावाट तक हो गई है जब्कि पावरकॉम की सप्लाई कैपेसिटी 15500 मेगावाट तक है। पंजाब की बिजली मांग को पूरा करने के लिए केंद्र पुल से 9500 मेगावाट बिजली ली गई है।
30 हजार से ज्यादा शिकायतें दर्ज
पावरकॉम की ओर से 6 सितंबर, बुधवार दोपहर करीब तीन बजे 15251 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की गई है। इसी साल 23 जून को पावरकॉम ने 15325 मेगावाट बिजली की आपूर्ति की। बुधवार दोपहर तक राज्य भर से बिजली कटौती की करीब 30 हजार शिकायतें दर्ज की गई हैं। इस दौरान 46 फीडरों से दो घंटे तक, 10 फीडरों से चार घंटे तक, सात फीडरों से 6 घंटे तक और तीन फीडरों से इससे भी अधिक समय तक बिजली बंद रही।
पिछले महीने भी बिजली की मांग थी ज्यादा
बता दें कि पंजाब में मानसून के कमजोर पड़ने और उमस भरी गर्मी के चलते बिजली की मांग में बीते साल से ज्यादा हो गई है। बिजली की मांग बढ़ने से फीडरों में तकनीकी खराबी आ रही है। जिससे बिजली सप्लाई में बाधा की शिकायतें भी बढ़ गई हैं।