पावरकॉम ने पंजाब में बिजली दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है। जिस कारण आम लोगों की जेबों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। बिजली की नई दरें 16 जून से लागू होंगी। हालांकि सरकार की तरफ से आम लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलती रहेगी।
10 से 12 पैसे बढ़ी घरेलू बिजली
जानकारी के मुताबिक पावरकॉम ने 2 KW तक घरेलू बिजली पर 10 पैसे की बढ़ोतरी की है। जबकि 2 से 7KW पर 10 से 12 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ाया गया है। वहीं 7 से 100 KW तक घरेलू बिजली की दरों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
व्यापारियों और किसानों को भी झटका
वहीं पंजाब के व्यापारियों और किसानों को भी पावरकॉम ने बिजली का झटका दिया है। इंडस्ट्री के लिए 20 से 100 KW तक 15 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बढ़ोतरी की गई है। जबकि ट्यूबवैल कनेक्शन की दरों में भी 15 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।
5 हजार से ऊपर घाटे का लगाया अंदाजा
बिजली की दरों के पीछे बढ़ाने का कारण PSPCL का वित्तीय घाटा बताया जा रहा है। PSPCL ने 2024-25 के साल में 5419.82 करोड़ रुपए के घाटे का अनुमान लगाया है। पर आपको बता दें कि 300 यूनिट फ्री बिजली मिलती रहेगी।