2025 दिल्ली के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। केजरीवाल ने कहा कि वह दिल्ली के आगामी विधानसभा चुनावों में गठबंधन नहीं करेगी। केजरीवाल के इस ऐलान के बाद विपक्षी गठबंधन को झटका लगा है।
70 सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर पार्टी ने अपने उम्मीदवारों को उतारने का फैसला किया है। आम आदमी पार्टी के पास अभी 62 सीटें हैं। इससे पहले कांग्रेस भी दिल्ली में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला कर चुकी है। दोनों पार्टियों के अलग-अलग चुनाव लड़ने से गठबंधन में दरार पड़ती नजर आ रही है।
पिछले 35 दिनों में तीसरी बार हमला
वहीं केजरीवाल ने बीते दिन हुए हमले को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझ पर जो पदार्थ फेंका गया था वह नुकसान पहुंचाने वाला नहीं था, पर यह खतरनाक हो सकता था। पिछले 35 दिनों में मुझ पर यह तीसरा हमला किया गया है। केंद्र से सवाल पूछते हुए केजरीवाल ने कहा कि क्या मुझ पर हमले और मेरे विधायक की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के व्यापारी, महिलाएं सुरक्षित महसूस करेंगी।