खबरिस्तान नेटवर्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। वहीं अब एक और वीडियो नोएडा से सामने आया है। जहां चलती स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की छत पर नाचते हुए एक युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है । जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 38,500 रुपए का चालान काटा।
गाड़ी की छत पर युवक को नाचना पड़ा भारी
बता दें कि यह वीडियो नोएडा के सेक्टर 33 स्थित एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है। वीडियो में एक युवक को थार की छत पर तेज आवाज में संगीत बजाते हुए नाचते हुए देखा जा सकता है। वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रैफिक पुलिस से कार्रवाई की मांग करते हुए कई पोस्ट किए।
पुलिस ने काटा 38 हजार का चालान
जिसके बाद सोशल मीडिया पर की गई शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले का संज्ञान लिया और वाहन की पहचान कर ली। पुलिस ने युवक और वाहन मालिक के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कुल 38,500 रुपये का चालान काटा है।