पंजाब में प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे घोटाले का विजिलेंस ने पर्दाफाश किया है। यह घोटाला नाभा में चल रहा था और करीब 1.84 करोड़ रुपए का यह घोटाला है, जिसमें विजिलेंस ने अफसरों और ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। हालांकि अभी इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
फंड आने के हफ्ते के अंदर किया घोटाला
विजिलेंस की जांच में सामने आया कि साल 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नगर काउंसिल नाभा को फंड आए। फंड आने के महज हफ्ते भर के अंदर विकास कार्यों की एक फर्जी लिस्ट तैयार कर 1 करोड़ 84 लाख 45 हजार रुपए का घोटाला किया गया।
विकास कार्यों में नहीं लगाया गया पैसा
विजिलेंस की जांच में सामने आया है कि केंद्र की तरफ से जो राशि भेजी गई है। वह विकास कार्यो में इस्तेमाल ही नहीं की गई। अधिकारियों ने ठेकेदारों के साथ मिलकर लोगों के घर बनाने के बजाय खुद पैसे गबन कर लिए।
चावल घोटाले का भी पर्दाफाश कर चुकी है विजिलेंस
आपको बता दें कि इससे पहले विजिलेंस ने चावल घोटाले का भी पर्दाफ़ाश कर चुकी है। इस घोटाले में केंद्र की तरफ से स्कीम से जो चावल आ रहे थे। ठेकेदार व चावल मिल मालिक इससे मोटी आमदनी कमा रहे थे। विजिलेंस ने उस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर केस दर्ज किया था।