विजिलेंस ने कपूरथला के तहसीलदार के नाम पर रिश्वत मांगने के आरोप में प्रदीप नाम के व्यक्ति को अरेस्ट कर लिया है। विजलेंस ने यह कार्रवाई फगवाड़ा के रहने वाले मनजीत सिंह की शिकायत पर की है।
आरोपी ने तहसीलदार के नाम पर मांगी रिश्वत
शिकायतकर्ता मनजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी ने पैतृक जमीन के इंतकाल संबंधी तहसीलदार को अर्जी दी है। यह अर्जी संबंधित पटवारी को भी भेज दी। पर आरोपी इस मामले में एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। उसने कहा कि इस काम के लिए तहसीलदार और फर्द केंद्र मैनेजर एक लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं।
आवाज की रिकॉर्डिंग कर विजिलेंस को सौंपी
शिकायतकर्ता ने आरोपी की रिश्वत मांगने की आवाज की फोन में रिकॉर्डिंग कर ली। सबूत के तौर पर इसे विलिजेंस को भी सौंप दिया गया। ताकि इस रिश्वतखोरी को रोकी जा सके। इस मामले को लेकर विजिलेंस की तरफ से साकारात्मक रिस्पॉन्स भी मिला।
आरोपी की कल होगी कोर्ट में पेशी
विजिलेंस ने इस मामले पर जांच करते हुए आरोपों को सही पाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले की फिलहाल आगे की जांच जारी है।