ख़बरिस्तान नेटवर्क, चंडीगढ़ : विजिलेंस ब्यूरो ने प्लॉट खरीद-फरोख्त मामले में पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल समेत 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। जिसमें एक पीसीएस अधिकारी भी शामिल है। विजिलेंस ने इस मामले में अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
कमर्शियल प्लॉट को रेजिडेंशियल में बदला
बता दें कि पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने बठिंडा के मॉडल टाउन फेज 1 में अपना घर बनाने के लिए एक कमर्शियल प्लॉट खरीदा था और इसे रेजिडेंशियल प्लॉट में बदल दिया था। यह प्लॉट डील काफी चर्चा में रही है, क्योंकि वित्त मंत्री पर नियमों का उल्लंघन कर उक्त प्लॉट को बेहद सस्ते दाम पर खरीदने का आरोप लगा है।
भाजपा नेता ने दर्ज करवाई शिकायत
उक्त मामले की शिकायत भाजपा नेता सरूप चंद सिंगला ने विजिलेंस ब्यूरो में दर्ज कराई थी, जिसके चलते विजिलेंस ब्यूरो जांच कर रहा है। पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ अग्रिम जमानत की मांग करते हुए अदालत में याचिका दायर की थी। याचिका दायर करने के अगले दिन ही उनके एक करीबी रिश्तेदार को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार कर लिया जिसे लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हिरासत में लिए गए व्यक्ति ने विवादित प्लॉट खरीदने में अहम भूमिका निभाई थी। इस मामले में विजिलेंस विभाग के अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं। बता दें कि मनप्रीत बादल की ओर से दायर जमानत मामले में कोर्ट ने 26 सितंबर को जवाब मांगा है।