ख़बरिस्तान नेटवर्क, फगवाड़ा : विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मार्कफेड के चेयरमैन जरनैल सिंह वाहिद के घर पर रेड की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेड के बाद विजिलेंस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान विजिलेंस ने उसकी पत्नी और बेटे को भी साथ में ले गई है। इसके साथ ही विजिलेंस ने उनके साथी सुंदर के खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर दिया है।
वाहिद पर लगे हैं यह आरोप
न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक जरनैल सिंह की गिरफ्तारी शुगर मिल को लेकर हुई है। उन पर किसानों के 42 करोड़ रुपए न देने के आरोप हैं। इतना ही नहीं बैंकों के 92 करोड़ रुपए न देने का भी ईल्जाम लगा है। आपको बता दें कि जरनैल सिंह वाहिद की फगवाड़ा शुगर मिल में 25 फीसदी हिस्सेदारी है।
सुबह-सुबह विजिलेंस ने की रेड
जानकारी के मुताबिक होशियारपुर रोड पर सुबह उनकी कोठी वाहिद विला में भारी गिनती में पुलिस फोर्स के साथ विजिलेंस की टीम ने रेड की। फिलहाल तीनों को कहां लेकर जाया गया, इस बारे ना तो कोई अधिकारी बोलने को तैयार है ना ही अकाली दल की लीडरशिप को इस बारे पता। फिलहाल जांच जारी है।