गुड मॉर्निंग जी।
आज है इंटरनेशनल ह्यूमन सॉलिडेरिट्री डे
आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल हुए बेहोश
पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर में अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी खराब हो गई है। आमरण अनशन के 24वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल बेहोश हो गए। पढ़ें पूरी खबर
थम गया प्रचार, शनिवार चुनी जाएगी नई लोकल सरकार
जालंधर में नगर निगम की वोटिंग को लेकर सिर्फ 48 घंटे से भी कम समय रह गया है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में पूरा जोर लगाने में जुटी हुई। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 3 दिन लगातार बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
जालंधर में लगातार तीन दिन स्कूल में छुट्टियां रहेगी। पंजाब सरकार के द्वारा इस बात का ऐलान किया गया है। यह फैसला चुनावों के चलते लिया गया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में कोहरे को लेकर यैलो अलर्ट जारी
पंजाब-चंडीगढ़ में मौसम बदल रहा है। शीतलहर का असर इन शहरों में दिख रहा है। वहीं लगातार तापमान में गिरावट होती दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर
बीजेपी सांसद सारंगी संसद में गिरकर घायल
संसद में आज सुबह धक्का-मुक्की हुई जिसके चलते ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। सारंगी ने कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगया है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में फिर पुलिस चौकी पर ग्रेनेड से हमला
पंजाब के गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड के साथ हमला किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
अफगानिस्तान में दर्दनाक एक्सीडेंट में 52 की मौ'त
अफगानिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आई है। काबुल-कंधार हाईवे पर दो बड़े सड़कें हादसे हुए हैं जिनमें 52 लोगों की मौत हो चुकी है। पढ़ें पूरी खबर
स्कूलों में क्रिसमिस से न्यू ईयर तक छुट्टियां कैंसिल
सभी राज्यों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इस दौरान छुट्टियां रहती हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अब यह छुट्टियां रद्द करने का आदेश दे दिया है। पढ़ें पूरी खबर
फरीदकोट में स्कूल वैन का एक्सीडेंट, 1 की मौ'त
फरीदकोट में आज सुबह-सुबह हादसा हो गया है। स्कूल वैन और बस की आपस में टक्कर हो गई है। इसके साथ ही पीछे से आती गाड़ी भी दोनों वाहनों के साथ टकरा गई है। पढ़ें पूरी खबर
कनाडा से जालंधर आ रही महिला की फ्लाइट में मौ'त
4 महीने पहले ही टूरिस्ट वीजा से कनाडा गई महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला की मौत विमान में हुई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक मृत महिला भोगपुर के गांव लोहारां की रहने वाली है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
20 दिसंबर 2024 को मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। इस तिथि पर मघा नक्षत्र और विष्कंभ योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त सुबह 11:57 से 12:38 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 11:01 से 12:18 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष
आज का दिन आपके लिए पारिवारिक मामलों में पूरा ध्यान देने के लिए रहेगा। किसी विशेष व्यक्ति से आपको मिलने का मौका मिलेगा। भाई-बहनों को आपका पूरा साथ मिलेगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा। आपके जीवनसाथी से बातचीत करते समय अपनी ईगो बीच में नहीं लानी है, नहीं तो यह आपके बीच लड़ाई-झगड़े की वजह बन सकती है।
वृषभ
आज का दिन आपके लिए धार्मिक गतिविधियों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। रचनात्मक शैली बेहतर रहेगी। विद्यार्थियों के प्रयास बेहतर रहेंगे। आप आवेश में आकर यदि कोई निर्णय लेंगे, तो इससे समस्या आ सकती है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। आर्थिक मामलों में आपको पूरा ध्यान देना होगा।
मिथुन
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कुछ नए लोगों से मिलने का मौका मिलेगा। जल्दबाजी में यदि आपने कोई निर्णय लिया, तो इससे काम को करने में समस्या आएगी। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। आपको कामों को लेकर बेवजह भागदौड़ लगी रहेगी।
कर्क
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। विद्यार्थियों को यदि किसी बात को लेकर कोई टेंशन थी, तो वह भी दूर होगी। आपके कामों में कुछ व्यवधान आने से आपका मन परेशान रहेगा। आपको कोई गले से संबंधित समस्या हो सकती है। माता-पिता आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। गवर्नमेंट सेक्टर से जुड़े लोगों को कोई बड़ा टेंडर मिलने की संभावना है।
सिंह
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपको कोई बड़ा रिस्क सोच समझकर लेना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपको कोई निवेश सोच समझकर करना होगा। आपके कामों में अधिकता रहने के कारण आपके स्वभाव में चिड़चिड़ापन बना रहेगा।
कन्या
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से चली आ रही समस्याओं से छुटकारा दिलाने वाला रहेगा। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी। आपकी इनकम बढ़ने से आपको खुशी होगी। कारोबार में आपको अपने कामों पर थोड़ा ध्यान देना होगा। आपकी कार्य क्षमता बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे।
तुला
आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपके मन में आएगा कि किसी बात को लेकर कोई विचारधारा बदलनी पड़ सकती है। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह ना बोले। आपकी तरक्की की राह में आ रही बाधाएं दूर होंगी। आपके स्वभाव के कारण परिवार के सदस्य आपसे नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक लाभ दिलाने वाला रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति के मामले में बेवजह ना बोलें। भाग्यशाली व्यक्तियों से आपकी मुलाकात होगी। धार्मिक कार्यों से जुड़ने का मौका मिलेगा। आपकी इनकम के सोर्स बढ़ेंगे और परिवार के बुजुर्ग आपको कोई उचित मार्गदर्शन दे सकते हैं, जिस पर चलकर आपको अच्छे लाभ मिलेंगे।
धनु
आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहने वाला है। राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों से आपको जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यवसाय में कुछ समस्याएं आ सकती हैं। आपको अपने कामों को कल पर टालने से बचना होगा। कार्यक्षेत्र में यदि आपने किसी अजनबी पर भरोसा किया तो वह आपको धोखा दे सकता है।
मकर
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको भावनाओं में बहकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा। आप अपनी अच्छी सोच का कार्यक्षेत्र में लाभ उठाएंगे। आपकी कार्यक्षमता भी बेहतर रहेगी। आपकी सेहत से जुड़े कोई समस्या यदि आपको परेशान कर रही थी, तो वह भी दूर होगी।
कुंभ
आज का दिन आपके लिए सामाजिक और धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आप आत्मविश्वास से भरपूर रहेंगे। आपको किसी विशेष व्यक्ति से मिलने का मौका मिलेगा। आप जल्दबाजी में कोई काम करने से बचें। घर परिवार में माहौल खुशनुमा रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आपको थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है।
मीन
आज का दिन आपके लिए धन संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। यदि आपका धन को लेकर कोई काम अटका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। कार्यक्षेत्र में सहयोगी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आप विदेश जाने की योजना बना सकते हैं। आपको अपनी जीवनसाथी से कोई मन की बात कहने का मौका मिलेगा।