क्रिसमस और विंटर सीजन की छुट्टियों का सभी बच्चे इंतजार करते हैं। सभी राज्यों के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में इस दौरान छुट्टियां रहती हैं लेकिन हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग ने अब यह छुट्टियां रद्द करने का आदेश दे दिया है। प्रदेश में अब सारे स्कूल 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे। शिक्षा विभाग ने यह फैसला छात्रों की शिक्षा में सुधार करने और कमजोर बच्चों पर ध्यान देने के लिए उठाया है।
जारी किया नोटिस
इस बात की जानकारी शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी करके दी है। इस नोटिस में कहा गया कि हिमाचल प्रदेश में स्कूल 31 दिसंबर तक आम तौर पर चलते रहेंगे। बाकी दिनों की तरह प्रार्थन सभाएं, नियमित कक्षाएं और दोपहर के खाने की व्यवस्था भी जारी रहेगी।
विशेष टीम का किया जाएगा गठन
शिक्षक उन छात्रों पर ध्यान देंगे जो बाकी बच्चों की तुलना में कमजोर हैं। शिक्षक पढ़ाई के साथ-साथ बाकी एक्टिविटीज के जरिए छात्रों की कमियां भी दूर करेंगे। इसके लिए खुद शिक्षा विभाग एक टीम बनाएगी जो कि खास तौर पर स्कूलों पर निगरानी रखेंगे और सारे कामों की जांच करेंगे।