पंजाब-हरियाणा के खनौरी बॉर्डर में अनशन पर बैठे किसान नेता डल्लेवाल की हालत काफी खराब हो गई है। आमरण अनशन के 24वें दिन जगजीत सिंह डल्लेवाल बेहोश हो गए हैं। इस बात की जानकारी किसान संगठन ने दी है। उन्होंने कहा कि उल्टी आने के कारण डल्लेवाल 10 मिनट तक बेहोश रहे।
सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
किसान नेता के अनशन पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब सरकार को कहा है कि वह आमरण अनशन पर बैठे जगजीत सिंह डल्लेवाल की स्वास्थ्य रिपोर्ट जमा करवा दें। कोर्ट ने सवाल भी किए हैं कि बिना उनके ब्लड टेस्ट, सीटी स्कैन के सरकार कैसे उनकी सेहत के बारे में कुछ कह सकती है हालांकि कोर्ट कल फिर एक बार इस मसले पर सुनवाई करेगा। पंजाब सरकार ने कहा कि डल्लेवाल किसी भी तरह की चिकित्सा सहायता नहीं लेना चाहते। वहीं सुप्रीम कोर्ट का यह भी कहना है कि उन्हें कम से कम एक हफ्ते तक इलाज करवाने के लिए राजी करें बाकी के लोग अपना प्रदर्शन जारी रख सकते हैं।
कल 12.30 बजे फिर होगी सुनवाई
शीर्ष अदालत का कहना है कि हमें डल्लेवाल की खून आदि के हुए मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट दिखाई जाए। किसी को भी हम हल्के में नहीं लेंगे। आप कह रहे हैं कि सब ठीक है लेकिन क्या चाहते हैं कि सिविल अधिकारी डॉक्टर बनकर काम करें। 70 साल से ज्यादा उम्र का शख्स 20 दिनों से ज्यादा भूख हड़ताल पर बैठा हुआ है। कौन है वो डॉक्टर जो कह रहा है कि बिना टेस्ट के वो ठीक है। जब वो डॉक्टरी मदद नहीं ले रहे तो कोई दूसरा ऑप्शन चुनें। वहीं कल दोबारा सुप्रीम कोर्ट में 12.30 बजे इस मामले पर सुनवाई होगी।
इन मांगों को लेकर अड़े हैं डल्लेवाल
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। वो केंद्र पर फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी के साथ-साथ आंदोलनकारी किसानों की मांगों को स्वीकार करने का दबाव भी बना रहे हैं।