संसद में आज सुबह धक्का-मुक्की हुई जिसके चलते ओडिशा के बालासोर से सांसद प्रताप सारंगी घायल हो गए हैं। सारंगी ने कांग्रेस के लीडर राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगया है। सारंगी सिर पर रुमाल रखकर मीडिया के सामने आए हैं।
सिर से निकल रहा था खून
सारंगी सिर पर रुमाल रखकर मीडिया के सामने आए हैं उनके सिर से खून निकल रहा था। सारंगी के अलावा फर्रुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत को भी चोटे आई हैं। सारंगी और मुकेश दोनों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं मुकेश इस समय आईसीयू में हैं और उनकी हालत काफी गंभीर है।
राहुल ने लगाया बीजेपी सांसदों पर आरोप
वहीं दूसरी ओर जब राहुल से धक्का मुक्की को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने उल्टा बीजेपी सांसदों पर ही आरोप लगा दिया है। राहुल का कहना है कि बीजेपी सांसदों ने उन्हें संसद में एंट्री करने से रोका। उन्हें धमकाया और उनके साथ धक्का-मुक्की की।
प्रियंका और मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ भी धक्का-मुक्की
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी आरोप लगाया है कि उनके और प्रियंका गांधी के साथ धक्का-मु्क्की हुई है। इसके कारण खड़गे ने कहा कि मुझे भी घुटने में चोट आई है। संसदीय कार्यमंत्री किरण रिजिजू ने इस दौरान कहा कि राहुल नेता प्रतिपक्ष हैं उन्हें क्या जरुरत है पहलवानी दिखाने की। क्या उन्होंने कराटे दूसरों को मारने के लिए सीखे हैं।
राहुल के खिलाफ होगी एफआईआर
पूरे घटनाक्रम के बारे में पीएम मोदी को भी बताया गया है। बीजेपी सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से भी मामले की शिकायत की है। सुत्रों के अनुसार, बीजेपी राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की तैयारी भी कर रही है।