4 महीने पहले ही टूरिस्ट वीजा से कनाडा गई महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला की मौत विमान में हुई है। सामने आई जानकारी के मुताबिक मृत महिला भोगपुर के गांव लोहारां की रहने वाली है। मृतक महिला की पहचान कमलप्रीत कौर बताई गई है। कमलप्रीत कौर विमान से वापिस आ रही थी और रास्ते में उसकी मौत हो गई है।
4 महीने पहले गई थी कनाडा
जब यह घटना हुई तो विमान ने ढाई घंटे क दूरी तय की थी। इसके बाद विमान वापिस टोरंटो के लिए रवाना हो गया। कमलप्रीत कौर विमान की प्रथम श्रेणी में वापिस आ रही थी लेकिन उनकी मौत हो गई। वह 4 महीने पहले ही कनाडा गई थी। उनके पति मनजीत सिंह भोगपुर ब्लॉक के गांव रास्तगो के सरकारी स्कूल में लैब अटेंडेंट के तौर पर तैनात हैं।
सांस फूलने से हुई मौत
मनजीत ने बताया कि उनके दोनों बेटे कनाडा में रहते हैं। बेटे कनाडा में पक्के तौर पर रहते हैं। उनकी पत्नी अभी सिर्फ 4 महीने पहले ही अपने बेटों के पास गई थी। कमलप्रीत कौर मंगलवार को वापिस आने वाली थी। भारतीय समय के मुताबिक, सुबह 11.30 बजे वह एयर इंडिया का विमान टोरंटो से रवाना हुआ था। इसके बाद उनके बेटों ने बताया और उनके पति स्कूल से वापिस घर आ गए। इसके बाद वह बस में बैठकर दिल्ली कमलप्रीत को लाने चले गए। रास्ते में समय-समय पर फ्लाइट का स्टेटस ऑनलाइन दिख रहा था लेकिन जब वह खन्ना के पास पहुंचे तो स्टेटस दिखना ही बंद हो गया। बाद में उन्हें बेटे से पता चला कि सांस फूलने के कारण उनकी माता की मौत हो गई है।
पोस्टमार्टम होने के बाद पता चलेगा मौत का कारण
मनजीत सिंह के अनुसार, कनाडा की सरकार का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही वो बताएंगे कि मौत किस कारण हुई है। टोरंटो से रवाना हुआ विमान ढाई घंटे की दूरी तो तय कर चुका था इसी दौरान कमलप्रीत की सांस फूलने लग गई। विमान में ही डॉक्टर मौजूद थे जिन्होंने उनकी जांच की।जांच करने के बाद उन्होंने कमलप्रीत की मृत घोषित कर दिया हालांकि इसके बाद विमान वापिस टोरंटो चला गया। वहीं यात्रियों को बताया कि उनके विमान की तकनीकी खराब आ गई।