फरीदकोट में आज सुबह-सुबह हादसा हो गया है। स्कूल वैन और बस की आपस में टक्कर हो गई है। इसके साथ ही पीछे से आती गाड़ी भी दोनों वाहनों के साथ टकरा गई है। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई है वहीं वैन के ड्राइवर और 5 छात्राएं गंभीर तौर पर घायल हैं। यह हादसा रोड़ क्रॉस करते हुए हुआ है।
नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
यह हादसा अमृतर बठिंडा नेशनल हाईवे पर कलर गांव के पास हुआ है। मृतक छात्रा की पहचान एकनूर थाप कोट सुखिया गांव के रहने वाली के तौर पर हुई है। बच्ची 9वीं क्लास की छात्रा है। इसके अलावा जो स्टूडेंट्स घायल हुए हैं उनके नाम जशनदीप कौर, खुशवीर कौर व उसकी बहन जैसमीन कौर और वैन ड्राइवर लक बलवीर सिंह बताए गए हैं।
अस्पताल ले जाए गए छात्र
यह स्कूल की वैन शहीद गंज पब्लिक स्कूल मुदीक की बताई जा रही है। हादसे की जानकारी जैसे ही सुरक्षा टीम को मिली वह मौके पर पहुंच गए। साथ ही पुलिस अधिकारियों और लोगों के द्वारा बच्चे फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल ले जाए गए हैं उनका इलाज भी वहां चल रहा है।
काफी तेज रफ्तार में जा रही थी बस
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अमृतसर की ओर से आ रही बस काफी तेज रफ्तार में आ रही थी। इस बस ने सामने चल रही स्कूल वैन को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी जैसे ही एसएसपी को मिली वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने हालातों का जायजा लिया। इसके अलावा फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर वनीत कुमार भी मौके पर मौजूद रहे। डिप्टी कमिश्नर वनीत ने कहा कि हाई स्पीड बस के ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।