पंजाब के फ़रीदकोट जिले में लिपस्टिक बिंदी लगा लड़की बनकर एक युवक स्वास्थय्य विभाग की पेरामेडीकल की भर्ती परीक्षा के लिए एक युवती की जगह एग्जाम देने आया था। युवक एग्जाम सेंटर में लड़की के हुलिये में आया था। उसने नकली बाल से लेकर, सूट-सलवार और बिंदी-लिपस्टिक तक लगाई हुई थी।
लड़की की जगह एग्जाम देने के लिए बदला भेष
कोटकपूरा के DAV पब्लिक स्कूल में रविवार को बनाए गए एग्जाम सेंटर में शक होने पर टीचर ने उससे पूछताछ की तो खुलासा हुआ। युवक की पहचान फाजिल्का के रहने वाले अंग्रेज सिंह के रूप में हुई। जो फाजिल्का के ही ढाणी गांव की परमजीत कौर की जगह एग्जाम देने के लिए पहुंचा था।
फर्जी आधार-वोटर कार्ड लेकर पहुंचा युवक
फर्जी परीक्षा देने आए इस युवक ने आधार कार्ड पर भी अपना नाम और फोटो बदल लिया था। लेकिन एग्जाम देते समय उसके हावभाव को देखकर एक टीचर को उसे पर शक हुआ और जब उसे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारी सच्चाई बताई। पंजाब सरकार के स्वास्थ्य विभाग के लिए पैरामेडिकल के विभिन्न पदों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें यह युवक न सिर्फ लड़की का भेष बदल कर आया बल्कि आधार कार्ड में भी उसने लड़की के रूप में अपनी तस्वीर लगाई हुई थी।
वहीं टीचर ने उससे पूछताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया और जिस युवती कि जगह पर परीक्षा देने आया था उसका एडमिट कार्ड और परीक्षा को भी रद्द कर दिया है। हालांकि पुलिस इस मामले में आगे जांच पड़ताल कर रही है।