फरीदकोट सेंट्रल जेल में कैदियों की ओर से जेल के अंदर सरेआम मोबाइल फोन इस्तेमाल करने का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। जो सिगरेट पीते रील बनाई और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करदी। जिस कैदी का वीडियो सामने आया है उसकी पहचान राजन के रूप में हुई है। जो फिरोजपुर का रहने वाला बाताया जा रहा है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रशासन पर सवाल हो रहे खड़े
वीडियो में सामने आया है कि जेल में आराम से बैठकर सिगरेट पीते हुए न सिर्फ वीडियो बनाया बल्कि उसे अपने सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया। बताया जा रहा है कि बीते दिन ही फरीदकोट जेल के अंदर मोबाइल फोन पहुंचने को लेकर एक कैदी और उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कही थी। जिसके बाद एक और कैदी का वीडियो सामने आने से पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
पत्नी अपने पति को मोबाइल और सिम पहुंचाती थी
पुलिस की जानकारी के मुताबिक अंजू बाला नाम की महिला जो बिलासपुर की रहने वाली है और उसका पति एक मामले में फरीदकोट जेल में है। अंजू बाला फर्जी दस्तावेजों पर मोबाइल और सिम कार्ड की खरीदती थी। इसके बाद वह फरीदकोट जेल में बंद अपने पति सुखचैन सिंह के पास पहुंचाती थी और सुखचैन सिंह जेल में दूसरे कैदियों को बेचकर मोटा मुनाफा कमाता था।
पुलिस कर रही जांच
मामला पुलिस के ध्यान में आने के बाद जिला पुलिस ने अंजू बाला और उसके पति सुखचैन सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने दावा किया है कि अंजू बाला को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और जेल में बंद उसके पति सुखचैन सिंह को भी प्रोडक्शन वारंट पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। जेल के अंदर उसके पास मोबाइल फोन कैसे और किसकी मदद से पहुंच रहे थे।