ख़बरिस्तान नेटवर्क : फरीदकोट के डिप्टी कमिश्नर ने आदेश जारी किए हैं, जिसके अनुसार सरकारी दफ्तरों में काम करने वाले कर्मचारी फॉर्मल ड्रेस (formal dress) में दफ्तर आएंगे। बता दे की जिले के सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारी टी-शर्ट (T-shirt) और जींस (jeans) पहनकर नहीं आ सकेंगे।
इस संबंध में उपायुक्त (Deputy Commissioner) की ओर से आदेश जारी कर दिये गये है। नए आदेशों के अनुसार कर्मचारी और अधिकारी फॉर्मल (formal) कपड़ों में ही ऑफिस आएंगे। अब कर्मचारी जींस या टी-शर्ट पहनकर ऑफिस नहीं आएंगे।
जारी पत्र में लिखा गया है कि सरकारी दफ्तरों में कई अधिकारी और कर्मचारी टी-शर्ट और जींस आदि पहनकर आते हैं। यह प्रथा अच्छी नहीं है और आम जनता पर इसका अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है। इसलिए अधिकारियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिस में फॉर्मल कपड़े (formal dress) पहनकर आएं।