पंजाब के गुरदासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। गुरदासपुर के सरहदी कस्बा कलानौर थाने की चौकी बक्शीवाल में ग्रेनेड के साथ हमला किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी है।
जांच में जुटी पुलिस
हमले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं। सामने आई जानकारी की मानें तो ग्रेनेड एक ऑटो में से फेंका गया था। पुलिस ने उस ऑटो को कब्जे में ले लिया है।
26 दिन में 6वां हमला
पंजाब में 26 दिन में यह 6वां हमला है इसमें खालिस्तानी समर्थक आतंक संगठन 5 धमाके करने में सफल रह चुके हैं। वहीं पुलिस ने 1 बम बरामद कर लिया है इस बम को उन्होंने अजनाला के थाने से बरामद किया था।