ख़बरिस्तान नेटवर्क : चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (PU) में हरियाणवी गायक मासूम शर्मा के चलते शो के दौरान विद्यार्थी के दो गुटों के बीच हाथा पाई का मामला सामने आया है। इसी के साथ हमलावरों ने चार स्टूडेंट्स को चाकू मारकर घायल कर दिया है, जिसमें एक की मौत हो गई।
मृतक कि पहचान आदित्य ठाकुर के रूप में हुई है। वह हिमाचल प्रदेश का रहने वाला है। वह दूसरे साल B.ed का स्टूडेंट था। इस मामले में सेक्टर 11 थाने की पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
शो के दौरान हुई लड़ाई
पुलिस की शुरूआती जांच के मुताबिक शुक्रवार रात को पंजाब यूनिवर्सिटी में मासूम शर्मा का शो चल रहा था। इसी शो के दौरान मंच के पीछे दो गुटों के स्टूडेंट्स में झगड़ा हो गया। जिसमें 4 स्टूडेंट्स घायल हो गए और एक की मौत हो गई। स्टूडेंट की मौत के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई और हमलावर मौके से फरार हो गए।
विरोध करेंगे एबीवीपी स्टूडेंट्स
वहीं पंजाब यूनिवर्सिटी एबीवीपी के अध्यक्ष परविंदर सिंह नेगी ने कहा कि वह इस मामले पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। पीयू के पास पुलिस और यूनिवर्सिटी सुरक्षा भी है। शो के दौरान भी यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर पुलिस बल मौजूद थी। फिर भी, लड़ाई छिड़ गई और एक स्टूडेंट की मौत हो गई।