ख़बरिस्तान नेटवर्क : आज से अप्रैल महीने की शुरुआत हो रही है और पहले ही दिन ऑयल एंड गैस मार्केटिंग कंपनियों ने LPG Cylinder Price में संशोधन करते हुए कटौती की है। इसके बाद दिल्ली से मुंबई तक सिलेंडर के दाम घट गए हैं। IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं और दिल्ली में ये 41 रुपये, जबकि कोलकाला में 44.50 रुपये तक सस्ता हो गया है।
वहीं इस बार भी 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसके साथ ही सोना महंगा हुआ है। कल की तुलना में आज सोने के भाव में 900 रुपये की तेजी नजर आ रही है। दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 92,000 रुपये के स्तर को पार कर गया है।
कार खरीदना हुआ महंगा
इसके अलावा आज से मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, हुंडई इंडिया और होंडा की गाड़ियों के दाम बढ़ गए हैं।