मई महीने की शुरुआत कुछ राहत भरी खबरों के साथ हुई है और यह राहत महंगाई के मोर्चे पर है। दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार दूसरे महीने एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में कटौती की है। देश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहे हैं। ऐसे में इस चुनावी माहौल में एक बार फिर से सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 19 रुपये की कटौती की गई है। आपको बता दें कि ये कटौती सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर पर हुआ है। घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
कमर्शियल सिलेंडर के ताजा रेट
- राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1764.50 रुपये थी। लेकिन आज से इनकी कीमत 1745.50 रुपये हो गई।
- वहीं मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1717.50 रुपये थी। जो आज से 1698 रुपये हो गई है।
- कोलकता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,879 रुपये से कम होकर 1,859 रुपये हो गई है।
- चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत आज से 1,911.00 रुपये है।
जबकि कंपनियों ने इस बार भी घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। घरेलू सिलेंडर 803 रुपये पर ही मिलेगा।