शनिवार से मार्च का महीना शुरू होने जा रहा है। इस मार्च के महीने में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। इसमें गैस सिलेंडर की कीमतों से लेकर इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट के तरीकों में बदलाव होने जा रहा है। इसे साथ ही म्यूचुअल फंड अकाउंट से नॉमिनी जोड़ने से जुड़े एक नियम में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है।
LPG सिलेंडर के दाम
हर महीने की पहली तारीख के साथ ही पेट्रोलियम कंपनिया एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है। 1 फरवरी को बजट को कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों को 7 रुपये तक घटाया था। हालांकि, देश में लंबे समय से 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें स्थिर हैं और अगले महीने में इसमें राहत की उम्मीद जताई जा रही है.
ATF की कीमतों में संशोधन
गैस सिलेंडर की तरह ही तेल कंपनियों हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) के दाम में भी बदलाव करती हैं। ऐसे में 1 मार्च 2025 को भी हवाई ईंधन की कीमतों में चेंज देखने को मिल सकता है। इसमें होने वाले बदलाव का सीधा असर हवाई यात्रियों की जेब पर देखने को मिल सकता है।
UPI से जुड़ा बदलाव
1 मार्च 2025 से यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) में चेंज होने जा रहा है, जिससे बीमा प्रीमियम का भुगतान और अधिक आसान होगा। यूपीआई सिस्टम में बीमा-ASB (एप्लिकेशन सपोर्टेड बाय ब्लॉक अमाउंट) नामक एक नई सुविधा जोड़ी जा रही है। इसके जरिए लाइफ और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी होल्डर अपने प्रीमियम पेमेंट के लिए पहले से ही पैसे को ब्लॉक रख सकेंगे। पॉलिसी होल्डर के अप्रूवल के बाद खाते से अपने आप पैसा कट जाएगा।
म्यूचुअल फंड अकाउंट में 10 नॉमिनी
पहली तारीख से म्यूचुअल फंड और डीमैट खातों में नॉमिनी जोड़ने से जुड़े नियमों में बदलाव हो सकता है। इसके तहत कोई इन्वेस्टर डीमैट या म्यूचुअल फंड फोलियो में अधिकतम 10 नॉमिनी एड कर सकता हैय़ इस संबंध में मार्केट रेग्युलेटर SEBI की नई गाइडलाइंस 1 मार्च, 2025 से प्रभावी हो सकती हैं।
14 दिन बैंक रहेंगे बंद
अगर आपको अगले महीने यानी मार्च में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो फिर आरबीआई की बैंक हॉलिडे लिस्ट देखकर ही घर से निकलें। दरअसल, RBI Bank Holiday List के मुताबिक, होली (Holi 2025) और ईद-उल-फितर समेत अन्य त्योहारों वाले इस महीने में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।