ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के 4 जिलों के 17 स्थानों के नाम बदले गए हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित अलग अलग स्थानों के नाम बदलने के निर्णय को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि इन स्थानों का नया नामकरण जनभावनाओं और भारतीय संस्कृति एवं विरासत के अनुरूप किया जा रहा है।
हरिद्वार जिले मैं बदले गए नाम
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों में स्थित विभिन्न स्थानों का नाम बदलने की घोषणा की है।
औरंगजेबपुर बना शिवाजी नगर
सरकार द्वारा जारी सूची के अनुसार, हरिद्वार जिले के औरंगजेबपुर का नाम बदलकर शिवाजी नगर रखा जाएगा। गाजीवाली का नाम बदलकर आर्य नगर, चांदपुर का नाम ज्योतिबा फुले नगर, मोहम्मदपुर जाट का नाम मोहनपुर जाट, खानपुर कुर्सली का नाम अंबेडकर नगर, इदरीशपुर का नाम नंदपुर, खानपुर का नाम श्री कृष्णपुर, असफनगर का नाम देवनारायण नगर, सलेमपुर राजपूताना का नाम शूरसेन नगर का नाम बदलकर विजयनगर कर दिया गया है।
देहरादून में बदले गए नाम
जबकि, देहरादून जिले में देहरादून नगर निगम ब्लॉक के मियांवाला का नाम बदलकर रामजीवाला, विकासनगर ब्लॉक के पीरवाला का नाम बदलकर केसरी नगर, विकासनगर के चांदपुर खुर्द का नाम बदलकर पृथ्वीराज नगर और सहसपुर ब्लॉक के अब्दुल्लापुरका नाम बदलकर दक्ष नगर कर दिया गया है।
नैनीताल - उधमसिंह जिलों के इन स्थानों को मिली नई पहचान
नैनीताल जिले में नवाबी रोड का नाम बदलकर अटल मार्ग, पनचक्की से आईआईटी रोड का नाम बदलकर गुरु गोवलकर मार्ग कर दिया गया है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जिले की सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत का नाम बदलकर कौशल्यपुरी किया गया।