कनाडा ने भारत जाने वाले पैसेंजर्स की अतिरिक्त जांच के अपने फैसले को वापस ले लिया है। कनाडा की ट्रांसपोर्ट मंत्री अनीता आनंद बताया कि उन प्रतिबंधों को हटा दिया गया है। नए नियम पिछले सप्ताह ही लागू किए गए थे। सरकार ने नए प्रोटोकॉल हटाने के कारणों का उल्लेख नहीं किया है।
अतिरिक्त जांच के कारण लगी थी लंबी लाइनें
कनेडियन एयर ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी अथॉरिटी (CATSA) के दिए गए उपायों में प्रतिबंधित वाली जगहों में प्रवेश करने से पहले हवाई अड्डों पर पैसेंजर्स और सामान की जांच करना शामिल था। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत जाने वाली उड़ानों पर अतिरिक्त जांच के कारण देरी हुई और एयरपोर्ट पर लंबी लाइने लग गईं थी।
सोमवार को जारी किए थे आदेश
कनाडा ने सोमवार को कहा था कि भारत जाने वाले पैसेंजर्स के लिए अत्यधिक सावधानी बरती जा रही है। एयर कनाडा ने भारत जाने वाले पैसेंजर्स के लिए एक नोटिस भी जारी किया था। नोटिस में कहा गया था कि भारत जाने वाले सभी पैसेंजर्स के लिए सुरक्षा संबंधी कड़े आदेशों के कारण आपकी आगामी फ्लाइट के लिए इंतजार समय उम्मीद से अधिक होने की उम्मीद है।
इस घटना के बाद शुरू की थी अतिरिक्त जांच
दरअसल अक्टूबर में नई दिल्ली से शिकागो जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी के बाद अतिरिक्त जांच शुरू की गई थी। विमान को कनाडा के इकालुइट की ओर मोड़ दिया गया था, लेकिन गहन जांच के बाद कोई विस्फोटक नहीं मिला।