कनाडा सरकार ने सेफ्टी एंड सिक्योरिटी सेक्शन में भारत जाने वाले अपने नागरिकों के लिए नई सलाह जारी की है। इन एडवाइजरी में बताया गया है कि भारत के मीडिया और सोशल मीडिया में कनाडा के प्रति नकारात्मक भावनाएं हैं और वहां उन्हें भारतीयों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है।
कनाडाई सरकार की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि बेंगलुरु, चंडीगढ़ और मुंबई में कनाडा के महावाणिज्य दूतावास अस्थायी रूप से निलंबित रहेंगे। इसमें कहा गया है कि कनाडाई नागरिक नई दिल्ली में स्थित कनाडा के उच्चायोग से आगे की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
भारत का माहौल देख कनाडा ने जारी की एडवाइजरी
कनाडाई विदेश मामलों की मंत्री मेलानी जोली ने घोषणा की थी कि राजनयिक नई दिल्ली के अल्टीमेटम के कारण कनाडा लौट रहे हैं। उन्हें डर है कि अगर वे शुक्रवार से आगे तक देश में रहे तो उनकी राजनयिक छूट छीन ली जाएगी।
कनाडाई विदेश मंत्री के आगे कहा कि कनाडा और भारत के हाल के दिनों में बिगड़े संबंधों के कारण मीडिया और सोशल मीडिया पर कनाडा के प्रति विरोध प्रदर्शन और नकारात्मक भावनाएं देखने को मिल रही हैं। ऐसे में भारत में कनाडाई नागरिकों को धमकी या उत्पीड़न का शिकार होना पड़ सकता है, ऐसे में उन्हें सतर्क रहने की जरुरत है।
कनाडा ने 41 डिप्लोमैट्स को वापस बुलाया
कनाडाई विदेश ने गुरुवार को बताया कि भारत में कनाडा के 62 में 41 डिप्लोमैट्स को हटा दिया गया है। हालांकि 21 कनाडाई राजनायिक भारत में ही रहेंगे। मेलानी जोली ने कहा कि भारत ने राजनयिकों को शुक्रवार तक देश छोड़ने का आदेश दिया था।