कनाडा सरकार ने भारतीयों को बड़ा झटका दिया है। दरअसल सरकार ने विजिटर वीजा नियमों में बड़े बदलाव किए गए हैं। कनाडा सरकार ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि अब किसी को भी कनाडा का 10 साल का विजिटर वीजा नहीं मिलेगा।
काम के दिनों की संख्या के हिसाब से वीजा दिया जाएगा
अब अगर कोई कनाडा जाने का ठोस कारण नहीं बताएगा तो उसे कैनेडियन विजिटर वीजा नहीं मिलेगा। अब काम के दिनों की संख्या के हिसाब से वीजा दिया जाएगा। दरअसल लोग विजिटर वीजा को वर्क वीजा में बदलकर पैसे के लिए काम करते थे, जिसके चलते कनाडा सरकार ने यह फैसला लिया है।